पटना से अयोध्या के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान रेलवे विभाग ने किया है। और बिहार से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को भी रद किया गया है, जबकि कुछ ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया है। ट्रेनों में अचानक बढ़ती भीड़ को देख यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रबंधन की ओर से 1 जुलाई से 20 अगस्त तक बापूधाम मोतिहारी के रास्ते पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल ट्रेन जोकि साप्ताहिक हैं उसका परिचालन किया जाएगा।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
ऐप एवं डाउन दिशा में पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच यह समर स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, वाल्मिकीनगर रोड, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या स्टेशनों पर रुकेगी। इन ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के छह, साधारण श्रेणी के चार कोच लगने की संभावना है।
अब इन ट्रेनों का होगा परिचालन
अब 1 जुलाई से 19 अगस्त तक 03219 पाटलिपुत्र-आयोध्या कैंट समर स्पेशल ट्रेन चलेगी प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।
और जुलाई से 20 अगस्त तक 03220 आयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल ट्रेन चलेगी प्रत्येक शनिवार को आयोध्या कैंट से 20.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
Author Profile
Latest entries
UTTAR PRADESH2022.08.07उत्तरप्रदेश के यात्रीयो के लिए खुल रहा श्रीराम स्पेशल ट्रेन, सिर्फ़ श्रीराम से जुड़े स्थानो के लिए शुरू
GORAKHPUR2022.08.07गोरखपुरवासियो को नए फ़ोरलेन और शानदार फ़्लाईओवर की सौग़ात, जानिए कहाँ होना है निर्माण
GORAKHPUR2022.08.06गोरखपुर के रेलयात्रियो के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, अब 110 KM/घंटा की रफ़्तार से दौड़ेंगी ये ट्रेने
GORAKHPUR2022.08.06गोरखपुर में ऑटो या ई-रिक्शा में सफ़र करने का नया नियम जारी, तय 19 रूटों को भी जानिए